बरवाला में निर्माणाधीन मकान में चोरी:20 कट्टे सीमेंट, समर्सिबल की मोटर चोरी; 12 चौखट भी तोड़ी

बरवाला के तलवंडी गांव में शख्स ने मकान में तोड़फोड़ कर सीमेंट, सबमर्सिबल मोटर सहित अन्य सामान चुरा कर ले गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरवाला पुलिस को दी शिकायत में तलवंडी राणा गांव निवासी रामनिवास ने बताया कि उसने अपने मकान कॉलोनी हिसार रोड बरवाला में चिनाई का काम शुरू किया हुआ है। सुबह पड़ोसी ने मुझे फोन करके बताया किया कि आपके मकान में किसी ने तोड़फोड़ कि हुई है। उसके बाद मैं बरवाला पहुंचा तो देखा कि आरोपियों ने मेरे निर्माणाधीन मकान की करीब 12 चौखट तोड़ दी, दीवार गिरा दी, सबमर्सिबल तोड़ दिया, सरिये तोड़ दिए। करीब 20 कट्टे सीमेंट, समर्सिबल की मोटर चोरी कर ले गया। पुलिस ने रामनिवास की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के मामला दर्ज कर की जांच शुरू कर दी है।

Aug 24, 2024 - 13:40
 0
बरवाला में निर्माणाधीन मकान में चोरी:20 कट्टे सीमेंट, समर्सिबल की मोटर चोरी; 12 चौखट भी तोड़ी
बरवाला के तलवंडी गांव में शख्स ने मकान में तोड़फोड़ कर सीमेंट, सबमर्सिबल मोटर सहित अन्य सामान चुरा कर ले गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरवाला पुलिस को दी शिकायत में तलवंडी राणा गांव निवासी रामनिवास ने बताया कि उसने अपने मकान कॉलोनी हिसार रोड बरवाला में चिनाई का काम शुरू किया हुआ है। सुबह पड़ोसी ने मुझे फोन करके बताया किया कि आपके मकान में किसी ने तोड़फोड़ कि हुई है। उसके बाद मैं बरवाला पहुंचा तो देखा कि आरोपियों ने मेरे निर्माणाधीन मकान की करीब 12 चौखट तोड़ दी, दीवार गिरा दी, सबमर्सिबल तोड़ दिया, सरिये तोड़ दिए। करीब 20 कट्टे सीमेंट, समर्सिबल की मोटर चोरी कर ले गया। पुलिस ने रामनिवास की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के मामला दर्ज कर की जांच शुरू कर दी है।