केजरीवाल को बड़ा झटका, AAP सरकार के मंत्री आनंद का इस्तीफा

Resignation of Delhi Minister Rajkumar Anand: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को उस समय बड़ा झटका लगा, जब मंत्री राजकुमार आनंद ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने कहा है कि वह किसी दूसरी पार्टी में नहीं जा रहे हैं। आनंद दिल्ली की पटेल नगर सीट से ...

Apr 10, 2024 - 17:43
 0
केजरीवाल को बड़ा झटका, AAP सरकार के मंत्री आनंद का इस्तीफा

Rajkumar Anand
Resignation of Delhi Minister Rajkumar Anand: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को उस समय बड़ा झटका लगा, जब मंत्री राजकुमार आनंद ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने कहा है कि वह किसी दूसरी पार्टी में नहीं जा रहे हैं। आनंद दिल्ली की पटेल नगर सीट से विधायक हैं।

ALSO READ: राउज एवेन्यू कोर्ट में भी केजरीवाल को झटका, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

क्यों व्यथित हैं राजकुमार : आनंद के घर 4 नवंबर 2023 को ईडी का छापा पड़ा था। इस्तीफे के बाद आनंद ने कहा कि मैं आज बहुत व्यथित हूं। आम आदमी पार्टी पर बहुत बड़ा आरोप लगा है। इसीलिए मैं पार्टी और सरकार से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा। 

 

मुझे कहीं से ऑफर नहीं : राजकुमार के पास दिल्ली सरकार में शिक्षा, भूमि और भवन, सतर्कता, सेवा, पर्यटन, कला संस्कृति और भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य और उद्योग जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे। आनंद ने कहा कि वे किसी पार्टी में नहीं जा रहे हैं और न ही किसी पार्टी की तरफ से उन्हें कोई ऑफर है। 

ALSO READ: AAP को एक और झटका, केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगे संजय सिंह, भगवंत मान

इस पोस्ट के क्या मायने : हालांकि इस्तीफे के कुछ समय पहले ही राजकुमार आनंद ने एक्स पर एक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा- कितनी हास्यास्पद बात है कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री और एक सांसद को मुलाकात के लिए टोकन नंबर दिया जाता है। फिर मुलाकात को रद्द कर दिया जाता है। तिहाड़ जेल के अधिकारी मोदी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। उन्होंने इस पोस्ट में पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान को भी टैग किया था।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala