धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मना श्री हनुमान जन्मोत्सव का पर्व

धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मना श्री हनुमान जन्मोत्सव का पर्व

Apr 24, 2024 - 21:10
 0
धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मना श्री हनुमान जन्मोत्सव का पर्व

धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मना श्री हनुमान जन्मोत्सव का पर्व

विभिन्न मंदिरों में सुन्दरकाण्ड पाठ, यज्ञ-हवन का आयोजन

भगवान का किया विशेष श्रृंगार, विशाल भण्डारों में श्रद्धालूओं ने पाई पंगत प्रसादी

कोटपूतली, 23 अप्रैल 2024

कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न मंदिरों की विशेष साज सज्जा कर भगवान श्री हनुमान की मूर्तियों का भी विशेष श्रृंगार किया गया। साथ ही सुन्दरकाण्ड पाठ, भजन, यज्ञ-हवन व विशाल भण्डारों का आयोजन भी हुआ। इस मौके पर आयोजित विशाल भण्डारों में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी भी ग्रहण की। कस्बा स्थित मोरीजावाला धर्मशाला के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का 35 वाँ वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर की भी सजावट की गई। साथ ही श्री हनुमान महाप्रभु का श्रृंगार कर विशेष छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। ट्रस्ट के भानु प्रकाश मोरीजावाला व पं. लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि वार्षिकोत्सव समारोह सेठ लालचन्द लक्ष्मीनारायण मोरीजावाला चैरिटेबल ट्रस्ट, कोलकात्ता की ओर से मनाया गया। इस मौके पर सायं 4 से 5 बजे तक भगवान संकट मोचन की अर्क पुष्पों से सहस्त्र अर्चना की गई। वहीं सायं 5 बजे से भव्य सुन्दरकाण्ड का सामूहिक पाठ, सायं 6.30 बजे से भगवान का पुष्पों से श्रृंगार व सायं 7.15 बजे से छप्पन भोग आरती एवं रात्रि 8 बजे से हवन का आयोजन कर श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी वितरित की गई। कस्बे के तालाब वाले प्राचीन हनुमान मंदिर में विशेष झांकी सजाकर आनन्द पण्डित के सानिध्य में सुन्दरकाण्ड पाठ व भजनों का आयोजन हुआ। मंदिर महंत पुजारी हनुमान प्रसाद शर्मा ने आरती कर प्रसादी का वितरण किया। इस मौके पर श्रद्धालूओं के लिये पंगत प्रसादी भण्डारे का आयोजन भी हुआ। कस्बे के मौहल्ला बड़ाबास स्थित श्री डुंगा वाला हनुमान मंदिर में वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। इस मौके पर श्रद्धालूओं को शीतल जल पिलाया गया। साथ ही सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन भी हुआ। ग्राम कांसली स्थित हिरोड़ा के प्राचीन हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव समारोह भी बेहद शानदार तरीके से मनाया गया। यहाँ बालाजी का वार्षिक ऐतिहासिक मेला भरा। साथ ही कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। ग्राम ढ़ाढ़ा सुदरपुरा स्थित श्री नाडा वाले बालाजी मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर सामूहिक सुन्दरकाण्ड व रामधुनि पाठ का आयोजन महंत बिहारी दास के सानिध्य में हुआ। इस मौके पर श्रद्धालूओं को भण्डारा प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान भामाशाह बिहारी लाल मित्तल व संजय मित्तल समेत अन्य मौजूद रहे। ग्राम नारेहड़ा के बावड़ी वाले नृसिंह मंदिर में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। गोकुल सरोवर स्थित श्री हनुमान मंदिर में भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समाजसेवी दिनेश मित्तल ने बताया कि इस मौके पर श्रद्धालूओं को प्रसादी वितरित की गई। ग्राम सांगटेड़ा स्थित पीला जोहड़ हनुमान मंदिर में गौ सेवार्थ संगीतमय सुन्दरकाण्ड समिति द्वारा भव्य संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन हुआ। ग्राम बनेठी स्थित बडा मंदिर में हनुमान जी महाराज व श्री राम दरबार की विशेष सजावट कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कस्बे के दयावती विहार स्थित शिव हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। कस्बे की ढ़ाणी दीपावाली में नन्हें मुन्ने बालकों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई कर साज-सज्जा की गई। महंत मनोज शर्मा ने प्रसादी का वितरण किया। इस मौके पर बजरंग दल जिला संयोजक नेमीचंद हिन्दू समेत अन्य मौजूद रहे। कस्बे के बडाबास मौहल्ला स्थित श्री अखाड़ा वाले संकट मोचक हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव समारोह के उपलक्ष्य में विशेष सजावट कर झांकी सजाई गई। पं. हेमंत शास्त्री व पं. नानगराम के सानिध्य में रामायण पाठ व हवन यज्ञ के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान पं. रामनिवास शर्मा, कमल प्रसाद, एड. के.के. शर्मा, संजय शर्मा, अनिल शर्मा, पार्षद रामकरण सुद, दाताराम पायला, अशोक शर्मा, पं. राजेन्द्र शर्मा, पवन शर्मा, आदित्य शर्मा, दिनेश शर्मा समेत वार्डवासी मौजूद रहे।