पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड शैक्षिक भ्रमण

पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड शैक्षिक भ्रमण

Mar 30, 2024 - 21:42
 0
पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड शैक्षिक भ्रमण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार 02 अप्रैल को कोटपूतली में

जयपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को करेगें सम्बोधित

 राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविधालय के खेल मैदान में होगा आयोजन

कोटपूतली से राजस्थान में पीएम मोदी के प्रचार अभियान का श्री गणेश 

25 वर्षो में दूसरा अवसर जब कोई प्रधानमंत्री आ रहा कोटपूतली के चुनावी दौरे पर

कोटपूतली,

देश व दुनिया के लोकप्रिय नेता, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 02 अप्रैल मंगलवार को कोटपूतली आयेगें। पीएम मोदी 02 अप्रैल को प्रात: 09.15 बजे कस्बा स्थित राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविधालय में जयपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह के समर्थन में आयोजित की जा रही विशाल जनसभा को सम्बोधित करेगें। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की घोषणा स्वयं भाजपा प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह व विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने शुक्रवार को बानसूर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन एवं कार्यालय उद्घाटन समारोह में करते हुये कार्यकर्ताओं व आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। हालांकि इस सम्बंध में अभी तक कोई आधिकारिक कार्यक्रम जिला प्रशासन या राज्य सरकार की ओर से जारी नहीं किया गया है। फिर भी दुसरी ओर पार्टी स्तर पर पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि इस विशाल जनसभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, केन्द्रिय मंत्री भूपेन्द्र यादव, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, डिप्टी सीएम दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा समेत कई आला नेता भाग लेगें। शुक्रवार देर शाम समाचार लिखे जाने तक कोई आधिकारिक व विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। जिसके देर रात्रि या फिर शनिवार को जारी होने की उम्मीद है। पीएम मोदी कोटपूतली हैलीकॉप्टर से ही पहुंचेगें। पीएम मोदी के कोटपूतली दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में अपार जोश, उत्साह व उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। 

कोटपूतली से प्रचार अभियान की शुरूआत :-यह सुखद सहयोग ही माना जायेगा कि पीएम मोदी राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरूआत कोटपूतली से कर रहे है। कयास इस बात के भी लगाये जा रहे है कि इस लोकसभा चुनाव की पहली सभा ही पीएम मोदी कोटपूतली में करेगें। मंगलवार 02 अपै्रल को अल सुबह इस जनसभा के बाद पीएम का कार्यक्रम प्रदेश की अन्य लोकसभाओं पर भी प्रस्तावित होने की सम्भावनायें है। 

25 वर्षो में दुसरी बार कोई पीएम आ रहा कोटपूतली :- विगत 25 वर्षो के राजनैतिक इतिहास में यह दुसरा सुखद अवसर है जब कोई प्रधानमंत्री कोटपूतली के आधिकारिक चुनावी दौरे पर आ रहा है। इससे पूर्व वर्ष 1998 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने यहाँ के मुख्य चौराहे पर कोटपूतली से भाजपा प्रत्याशी डॉ. आर.एस. गौड़ के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया था। उस चुनाव में पहली बार भाजपा को कोटपूतली विधानसभा से जीत मिली थी। इसे भी संयोग ही कहा जायेगा कि वर्ष 1998 से ठीक 25 वर्षो बाद वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कोटपूतली से भाजपा के हंसराज पटेल चुनाव जीतने में कामयाब रहे एवं लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का दौरा प्रस्तावित हो गया। गैर राजनैतिक इतिहास की बात की जायें तो देश की आजादी के बाद यहाँ से निर्वाचित प्रथम विधायक पं. हजारी लाल जोशी (बाबूजी) के ग्राम कांसली स्थित श्री हिरोड़ा मंदिर में जोशी द्वारा आयोजित करवाये जाने वाले सार्वजनिक गोठ कार्यक्रम में भी वर्ष 1952-53 में तत्कालीन पीएम पं. जवाहर लाल नेहरू के निजी दौरे पर आने की चर्चायें की जाती है। 

कोटपूतली ही क्यों :-यह कोटपूतलीवासियों के लिये सौभाग्य की बात है कि जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर मध्य में स्थित होने का फायदा क्षेत्र को मिला है। जब पीएम की सभा के लिये कोटपूतली का चयन किया गया है। कोटपूतली का राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविधालय विशाल जनसभा आयोजित करने के लिये उपयुक्त स्थान है। जहाँ क्षमता अनुसार करीब एक लाख लोगों की सभा आयोजित की जा सकती है। कोटपूतली में जनसभा से पीएम मोदी की नजर जयपुर ग्रामीण सहित आसपास की अलवर, सीकर, झुन्झुनु व हरियाणा की महेन्द्रगढ़-भिवानी लोकसभा पर भी है। बताया जा रहा है कि जनसभा में जयपुर ग्रामीण की कोटपूतली सहित बानसूर, विराटनगर, शाहपुरा, जमवारामगढ़, आमेर व अलवर की बहरोड़, मुण्डावर, किशनगढ़बास व सीकर की नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, चौंमु के साथ-साथ झुन्झुनु की खेतड़ी, उदयपुरवाटी एवं महेन्द्रगढ़-भिवानी की नांगल चौधरी, नारनौल, महेन्द्रगढ़, अटेली विधानसभाओं से भाजपा कार्यकर्ता व आमजन भाग लेगें।