प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी ने रूद्रपुर में निकाला रोड शो

प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी ने रूद्रपुर में निकाला रोड शो

Apr 17, 2024 - 20:26
 0
प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी  ने रूद्रपुर में निकाला  रोड शो

प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी ने रूद्रपुर में निकाला रोड शो

*प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने रूद्रपुर में निकाला जोरदार रोड शो, विधायक शिव अरोरा भी साथ रहे मौजूद*

रूद्रपुर। चुनाव प्रचार थमने से पूर्व भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने बुधवार को मुख्य बाजार में जोरदार रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने व्यापारियों से हाथ जोड़कर वोट की अपील की। गल्ला मण्डी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ अजय भट्ट ने रोड शो की शुरूआत की। इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्य बाजार के व्यापारियों ने जगह जगह उत्साह के साथ अजय भट्ट का स्वागत किया। व्यापारियों ने कई जगह अजय भट्ट पर पुष्प वर्षा भी की। इस दौरान बाजार का पूरा माहौल भाजपा मय नजर आया। 

अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल लोगों से वोट की अपील की। वे हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि कमल के फूल पर आपका वोट सीधे नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करेगा। हम इस वोट के कर्ज को विकास के रूप में लौटाएंगे। आपका एक एक वोट समृद्ध भारत बनाने के काम आएगा। इसलिए मतदान जरूर करना है। 

अजय भट्ट ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र काफी बड़ा है। हमने स्वयं अथवा पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सभी तक पहुंचने की कोशिश की, फिर भी कुछ लोगों तक यदि हम या हमारी टीम नहीं पहुंच पाई हो, मन में कोई गिला मत रखना। उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी है। कहा कि कई अलग-अलग विचार धारा के दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया है, जिनका उद्देश्य मतदाताओं को गुमराह करना है। संविधान बदलने का दुष्प्रचार करके देश को गुमराह किया जा रहा है।

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि गरीबों को अगले पांच साल तक मुफ्त राशन मिलेगा। हर घर तक पीने का साफ पानी पहुंचेगा और पीएम सूर्य योजना के तहत बिजली का बिल जीरो होगा। मध्यम वर्ग के परिवारों का अपने घर का सपना पूरा होगा। सभी को सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएंगे। ट्रक चालकों के लिए नई योजना शुरू की जाएगी। हाइवे पर उनके लिए आधुनिक सुविधाए विकसित की जाएंगी। 

श्री भट्ट ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि और फसल बीमा योजना जारी रहेगी। एमएसपी में समयबद्ध वृद्धि करना सरकार की प्रतिबद्धता है। बीज से बाजार तक किसानों की आय बढ़ाएंगे। निवेश से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। कहा बुजुर्गों के आयुष्मान भारत के तहत शामिल कर उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराएंगे और बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू करेंगे। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर से अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ ही सुशासन से समृद्ध भारत का निर्माण किया जाएगा।

विधायक शिव अरोरा ने कहा कि पूरे प्रदेश भाजपा मय हो गया है। प्रदेश की पांचों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी प्रचण्ड मतों से जीत हासिल करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर से भाजपा प्रत्याशी की जीत का इतिहास बनाने जा रहा है। यहां पर कांग्रेस का पूरी तरह सफाया होने जा रहा है। विधायक ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस को उसकी करनी का फल मिलने जा रहा है। तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस को जनता माफ नहीं करेगी। 

रोड शो के दौरान विधायक शिव अरोरा,निवर्तमान मेयर रामपाल, विधानसभा प्रभारी प्रकाश हरबोला, भाजपा नेता वेद ठुकराल, राम प्रकाश गुप्ता, जसविंदर सिंह खरबंदा, भारत भूषण चुघ, ललित मिगलानी, गुरमीत सिंह, राजकुमार खनिजों, धीरेंद्र मिश्रा, धीरेश गुप्ता, हरीश भट्ट, अमित नारंग, अनिल चौहान राकेश सिंह पंकज बांगा,रोनिक नारंग,सोनू अनेजा, सुनील ठुकराल, रश्मि रस्तोगी, माही सकलानी, श्वेता मिश्रा, फरजाना बेगम, नेत्रपाल मौर्य, उपेंद्र चौधरी, सुरेश कोली, जगदीश तनेजा, रमेश कालरा, सुरेश गौरी, प्रीत ग्रोवर, सचिन मुंजाल, शैलेंद्र रावत ,प्रमोद शर्मा, प्रमोद मित्तल ,अशोक छाबड़ा, अनमोल विर्क, किरन विर्क, शाह खान, राजेश गर्ग, राधेश शर्मा, मोहन तिवारी, विनय बत्रा, मयंक कक्कड़, शालिनी बोरा, राकेश सिंह, हिमांशु शुक्ला, कुंदन राठौर, कुलदीप चंद, सुनील बाल्मीकि, सुनील यादव, सुशील यादव, बिट्टू शर्मा, बिट्टू चौहान, गुरदीप गाबा, हरीश जल्होत्रा, राजेश जग्गा, सुशील गाबा, मानस जयसवाल, मनोज मदान, राजन राठौर, घनश्याम शायम्पीरिया, नरेश उप्रेती, पवन अग्रवाल,नितेश गुप्ता, नत्थूलाल गुप्ता, सुरेश शर्मा, नमन चावला, विक्की वाल्मीकि, मंदीप वर्मा अनिल चौहान,हरजीत सिंह, हरजीत राठी, रजनीश ग्रोवर, राजीवकामरा, राजेश कामरा, नीरज यादव,. रामलाल, रोबिन विश्वास, आदेश भरद्वाज, विजय डे, दिलीप अधिकारी, तरुण दत्ता, आयुष चिलाना, अमन पाल, आदि सहित अनेकों लोग शामिल हुए।