प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर रामलीला मंचन का किया शुभारंभ

प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर रामलीला मंचन का किया शुभारंभ

Oct 22, 2023 - 15:17
 0
प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर रामलीला मंचन का किया शुभारंभ

विधायक शिव अरोरा बस स्टैंड मुख्य रामलीला में बतौर मुख्यातिथि के रूप में हुए शामिल, प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर रामलीला मंचन का किया शुभारंभ

रुद्रपुर। रुद्रपुर बस स्टैंड के पास कई दशकों से आयोजित हो रही मुख्य रामलीला मंचन के 9वे दिन मुख्यातिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा पहुँचे, तो वही विधायक शिव अरोरा ने रामलीला का शुभारंभ प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। वही श्रीरामलीला कमेटी द्वारा विधायक शिव अरोरा को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सत्कार किया। पिछले कई वर्षों से बस स्टैंड रामलीला रुद्रपुर के लोगो के लिये आकर्षण का केंद्र रही है जहाँ हजारो की तादात में प्रभु श्रीराम ल भक्त रामलीला मंचन देखने आते हैं , वही विधायक शिव अरोरा ने भी रामलीला मंचन में हनुमान की लंका यात्रा और अशोक वाटिका में उनके द्वारा सीता माता की खोज में किये गये अभिनय का आनंद लिया जिसको हनुमान की भूमिका में समाजसेवी सुशील गाबा ने बखूभी निभाया । विधायक शिव अरोरा ने कहा यह बस स्टैंड वाली रामलीला जिसकी भव्यता दिव्यता के साक्षी समस्त रुद्रपुरवासी है और प्रभु श्री राम की लीला का मंचन जिसमे कई पीढ़ी दर पीढ़ी लोगो ने अभिनय किया है , तो वही विधायक शिव अरोरा ने रामलीला मंच के सौन्दर्यकरण हेतु 11 लाख रूप की धनराशि जारी की ओर बोले कि अगले साल रामलीला नये मंच के साथ होगी ओर उन्होंने कहा कि रुद्रपुर के विकास के लिये भी हमारे द्वारा प्रयास हो रहे हैं जिनके सार्थक परिणाम धरातल पर नजर आयेंगे । विधायक ने कहा हम बुराई पर अच्छाई के जीत के रूप में रावण दहन करेगे इसी प्रकार समाज मे रावण रूपी बुराई के खिलाफ भी हमको जगरूक होकर आगे आने की आवश्यकता है जिससे हमारी सनातन संस्कृति मजबूत हो। वही 2024 की जनवरी में वो घड़ी आ जायेगी जिसके लिये हम सभी ने 500 वर्ष से भी अधिक समय का इंतजार की प्रभु श्रीराम का वो भव्य मंदिर अयोध्या में बस अब बनके तैयार है यह हम करोड़ो भारतीयों के लिये गौरव की बात है। इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष पवन अग्रवाल, संरक्षक नरेश शर्मा, SHO सुंदरम शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा , अमित गम्भीर, उमेश पसरीचा, राजेश पप्पल, किरण विर्क, सुनील ठुकराल, राजेश जग्गा, मनोज मदान, विक्की घई,आशु गम्भीर, मयंक कक्कड़, अरविंद गंगवार, विकास सागर,योगेश वर्मा, सुनील सागर,सोनू वर्मा, अशोक गुंबर, हरीश अरोरा, बॉबी अरोरा, डम्मी चोपड़ा,शुभ शर्मा, पत्रकार कंचन वर्मा, पंकज बांगा, संदीप धीर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।