विधायक ने 1000 मीटर के इंटरलॉकिंग टाईल्स मार्ग का फीता काटकर कर शुभारंभ किया

विधायक ने 1000 मीटर के इंटरलॉकिंग टाईल्स मार्ग का फीता काटकर कर शुभारंभ किया

Feb 25, 2024 - 20:52
 0
विधायक ने 1000 मीटर के इंटरलॉकिंग टाईल्स मार्ग का फीता काटकर कर शुभारंभ किया

विधायक ने 1000 मीटर के इंटरलॉकिंग टाईल्स मार्ग का फीता काटकर कर शुभारंभ किया

अपने वादे पर खरे उतरे विधायक शिव अरोरा , वर्षो से जर्जर पड़े डेरा भजनगढ़ को जाने वाले 1000 मीटर के इंटरलॉकिंग टाईल्स मार्ग के निर्माण कार्य का फीता काटकर कर किया शुभारंभ

रुद्रपुर। एक के बाद एक अपने वादों पर खरे उतर रहे रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा विधानसभा में लगातार ताबातोड़ विकास कार्यो के शिलान्यास शुभारंभ करने में लगे हुए हैं, अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा अक्सर बोलने में कम और कार्य करने में ज्यादा नजर आते हैं वही उन्होंने एक ऐसे मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जिसकी सूद पिछले 15 साल से किसी ने नही ली थी जानकारी अनुसार 2006 के बाद से उस मार्ग को लेकर कोरी घोषणाएं हुई, लेकिन धरातल पर सिर्फ निराशा ही हाथ लगी , हम बात कर रहे हैं किच्छा बाईपास रोड स्थित हुंडई एजेंसी के पास से ऑक्सफोर्ड अकेडमी से लेकर अमृत सागर डेरा भजनगढ़ से जयगुरुदेव इंडस्ट्रीज को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण रोड जिसके लिये कहा जाता है कि गड्ढे में रोड है या रोड में गड्ढे जहां बरसात में उस रोड से निकलना एक बड़ी चुनौती मानी जाती थीं तो वही भजनगढ़ डेरे को मानने वाले हजारों श्रद्धालुओं की मांग थी इस रोड का निर्माण किया जाये लेकिन उनको पिछले 15 साल से निराशा ही हाथ लगी, 

वही बात करे विधायक शिव अरोरा की तो उन्होंने डेरा भजनगढ़ के वार्षिक समागम में जिला अध्यक्ष रहते कहा थी कि उनको रुद्रपुर की सेवा का मौका मिला तो वह इस रोड के निर्माण को प्राथमिकता से करने का कार्य करेंगे और अपने वादे पर खरे उतरते हुए उन्होंने डेरा भजंगढ़ को जाने वाले 1000 मीटर मार्ग को राज्य योजना से स्वीकृत करवाया और डेरा भजनगढ़ के बाबा विक्रमजीत सिंह के साथ इंटरलॉकिंग टाईल्स मार्ग के निर्माण कार्य का फीता काटकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किया, इस अवसर पर स्थानीय लोगो द्वारा विधायक शिव अरोरा को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। 

वही विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से इस मार्ग की हालत इतनी खस्ता थी कि इसपर लोगो की आवजाही एक चुनौती भरी रहती थी और पूर्व के जनप्रतिनिधि द्वारा सिर्फ तारीखे ही दी गयी धरातल पर कुछ नजर नही आया लेकिन हमने पूरी ईमानदारी के साथ इस रोड के लिये प्रयास किया और प्रदेश की धामी सरकार के नेतृत्व में इसके निर्माण कार्य को सुनिश्चित करवा रहे हैं और अब जल्द यह रोड बनकर आमजन को समर्पित हो जायेगी, यह बड़ी तदात में डेरे में श्रद्धालु आते हैं उनका आवागमन सुगम होगा । इस दौरान डेरा स्वामी विक्रमजीत सिंह ने विधायक शिव अरोरा को शॉल भेट कर आभार भी जताया।

इस दौरान बाबा विक्रमजीत सिंह, समाजसेवी पवन अग्रवाल, बंशीधर गुम्बर, हरजीत हरजी, सुशील गाबा, विनय बत्रा, रोहित गुम्बर, अनमोल विर्क, किरन विर्क, विशाल खेड़ा, प्रीत ग्रोवर, मयंक कक्कड़,पवन चीमा, राजेश कामरा, राजेश ग्रोवर, सुनील यादव, सोनू वर्मा, शुभ शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।